उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि स्मृति ईरानी के बोलने का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है।
बता दे कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को निकम्मा सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का सांसद रहते हुए राहुल गांधी ने कोई काम नहीं कराया। उन्होंने ये भी कहा कि वायनाड से पर्चा भरकर राहुल ने अपने परिवार अमेठी को छोड़ दिया। अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है।अजय राय ने कहा कि स्मृति ईरानी का जो बयान आया है,उससे जाहिर हो रहा है कि स्मृति ईरानी जी विक्षिप्त हो चुकी हैं।
Tags
Trending