बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के प्रहलादघाट व डोमरी शाखा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर मेधावियों को किया गया पुरस्कृत

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल" के प्राईमरी से 9 व 11 तक की कक्षाओं का रिजल्ट वितरण हुआ, जो शत-प्रतिशत रहा। सोमवार को कक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही कक्षा में अधिकतम उपस्थित रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने, शिक्षकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं और ये इसी सच्चाई के साथ अपने जीवन में आगे बढ़े और विद्यालय एवं अपने माता-पिता सहित देश का नाम रौशन करें।

इसी क्रम में विद्यालय के उपप्रबन्धक मंजुल पाण्डेय ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व उन्हे सर्वोच्च शिक्षा प्रदान कराने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम संचालन में अभिषेक मालवीय, चन्दन कुशवाहा, राजश्री सप्रे एवं पुरस्कार वितरण में निलम श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, ममता मेहरोत्रा, कुमुद राय इत्यादि का सहयोग रहा। इसी कड़ी मे बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष भी बच्चों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय तथा प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया। निदेशक मुकुल पाण्डेय ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार तथा अंक-पत्र वितरित किया। तथा सभी बच्चों को बधाइयों दी। पूरे वर्ष में जिन बच्चों का विभिन्न क्रिया-कलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा उनको भी पुरस्कृत किया गया। 

जैसे बेस्ट डिसिप्लिन-निधि यादव कक्षा-8, एक्टिव पार्टिसिपेंट इन ऑल एक्टिविटी श्वेता यादव कक्षा-9. वेल ड्रेस अप-तन्नू यादव-कक्षा-9, हाइयेस्ट अटेन्डेंस अवार्ड-शुभम पटेल-एलकेजी, बेस्ट ड्राइंग अनुष्का यादव-कक्षा-7 कक्षा में स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post