वाराणसी के गुमटी बरेका मार्केट का किराया 400 गुना बढ़ाए जाने के बाद व्यापारियों ने सोमवार को हंगामा कर दिया। व्यापारियों ने मार्केट में 700 दुकानों पर तालाबंदी कर बढ़ा किराया वापस लेने की मांग की । सूचना पर पुलिस और आरपीएफ भी मौके पर पहुंची, व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन व्यापारी मांग पर अड़े रहे। सोमवार को व्यापारियों ने बरेका के प्रशासनिक भवन के सामने वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष बग्गा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। बग्गा ने कहा कि देश की सरकार को बदनाम करने का कार्य बरेका के अधिकारी कर रहे हैं, जबकि सरकार गरीबों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। योगिता तिवारी ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन में ऐसा कोई आदेश नहीं है। जिसका हवाला देकर ये एक साथ किराये में 400 गुना वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। यह अधिकारियों की मनमानी है और इसके चलते भारी संख्या में महिलाएं आज काम काज छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं।
हंगामे के बाद व्यापारी नेता अजित सिंह बग्गा व 5 लोगों की टीम प्रशासनिक भवन में बात करने के लिए अंदर गई। अजित सिंह बग्गा व योगिता तिवारी ने बताया कि महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया।
इस दौरान बरेका संरक्षिका योगिता तिवारी, संरक्षक सदस्य अखिलेश पाठक, बरेका अध्यक्ष रमेश सिंह, राजेश सिंह महिला मंडल प्रिया अग्रवाल, मनीष गुप्ता महामंत्री संजय निरंकारी युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश, राजीव वर्मा, साहेल कुरैशी, चांदनी पूर्वाचल अध्यक्ष सोनी खान, विश्वनाथ दूबे, रमेश भारद्वाज, रवींद्र जायसवाल, ओम प्रकाश राजभर, महामंत्री बरेका राजनारायण सिंह, अंजनी वर्मा समाजसेवी प्रतिभा सिंह एवं हिमाशु गुप्ता, आदि के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष दुकानदार धरने पर बैठे रहे।
Tags
Trending