वाराणसी के मिंट हाउस (नदेसर) इलाके में शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार काल बन गई। फिल्मी स्टाइल में कार हवा में उछलते हुए डिवाइडर पार कर गई और आ रहे बाइक सवार युवक और महिला से जा टकराई। साथ ही एक राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया। कार पास के ही विद्युत पोल से टकराकर रुक गई पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बिजली का पोल भी लटक गया और इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। चारों तरफ बस गाड़ी के टूटे हुए पार्ट्स थे और तीनों घायलों की चीत्कार थी। महिला की सांसे थम चुकी थी जो गर्भवती थी और बाइक चला रहा युवक भी खून से लथपथ था। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच कार में सवार तीनों युवक वहां से फरार हो लिए। कार के सभी एयर बैग्स खुल चुके थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों युवकों को अस्पताल और मृत महिला को मोर्चरी पंडित दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बाइक चला रहे युवक की भी मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार को मौके से हटवाया और बाइक के साथ कार को भी थाने पहुंचवाया। मौके पर एसीपी विदुष सक्सेना भी पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट अजय राज वर्मा ने बताया की रात लगभग 11:30 बजे UP 65 BV 9559 नंबर की होंडा सिटी कार वरुणा पुल से नदेसर की तरफ जा रही थी। जो ताज होटल के सामने डिवाइडर से टकराकर उल्टी लेन में चली गई। यहां कार एक बाइक सवार को धक्का मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई। घटना में एक युवक और एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। क्षतिग्रस्त बाइक नंबर UP65EJ5725 श्याम जी चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस कार से फरार लोगों की भी तलाश कर रही है। कार के नंबर से पता चला है कि वह कार वाराणसी के चौक इलाके के सैफ अली के नाम से पंजीकृत है और कार का 10 मार्च को ही इंश्योरेंस फेल हो चुका है।