वाराणसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए आया मैसेज; पुलिस जांच में जुटी

 लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक के मेल पर वाराणसी समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें लिखा गया है कि हमने सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिया है जो रिमोट का बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जाएगा।

मेल करके दी गई है धमकी

इसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआइएसएफ़ और पुलिस के साथ सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने बैठक की। आसपास के गांवों में रूट मार्च किया। गांव वालों से बातचीत कर बाहर से आने या कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा।

सीआइएसएफ़ के वरिष्ठ कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के आफ़िशियल मेल एकाउंट पर एक मेल प्राप्त हुआ है। इसमे वाराणसी समेत देश के तीस हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है, लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा बढ़ा दी है। बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post