पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू से 51 लोगों की हुई मौत, जानिए गर्मी से कब मिलेगी राहत.

पूरा उत्तर प्रदेश प्रचंड गर्मी लू और हीट वेव की चपेट में है। लू लगने की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले बुंदेलखंड में 31 लोगों ने जान गवाई है।

इनमें से ज्यादातर लोग किसी काम से बाहर निकले थे और रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गए। अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की गर्मी से मौत हुई है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

पढ़ें कहां कितनी मौतें

महोबा-8, हमीरपुर-7, चित्रकूट-6, फतेहपुर-5, बांदा-3, जालौन-2, वाराणसी-6, प्रयागराज-4, मिर्जापुर-3, बहराइच-2, आजमगढ़-1, जौनपुर-1, सोनभद्र-1, ग्रेटर नोएडा-1, बलिया-1

दरअसल, लगातार बढ़ती हुई तपिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है‌। लोगों का पसीने और गर्मी से हाल बेहाल है‌। हालांकि आज यानी गुरुवार से मौसम में कुछ सुधार होने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। तो वही तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। 30 मई से ऑरेंज और येलो अलर्ट में बदला है। उन्होंने बताया कि पूरा यूपी रेड अलर्ट से बाहर आ गया है, लेकिन हीट वेव की चेतावनी अभी भी जारी रहेगी. यही नहीं वॉर्म नाइट का भी अलर्ट खत्म हो गया है‌। यूपी के तापमान में थोड़ी सी नमी का अनुमान है। 31 मई को पूर्वांचल में बारिश होने का अनुमान है। तो वही दिल्ली में आज 52 डिग्री तापमान पहुंच गया है। बता दे की भयंकर गर्मी को देखते हुए दिल्ली में श्रमिकों को दोपहर में छुट्टी दी जाएगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रमिकों को दोपहर 12 से 3 बजे तक सवेतन छुट्टी देने का निर्देश दिया है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों को 30 मई से 8 जून तक बंद करने का आदेश मुख्य सचिव दिया और आपदा प्रबंधन समूह की बैठकर बचाव के अन्य उपाय सुनिश्चित करने को भी कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post