अरुण गोविल ने वाराणसी में मतदाताओं को किया जागरूक, कहा : अधिक से अधिक मतदान कर निभाए देश के प्रति जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी के नेता और मेरठ से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अरुण गोविल ने वाराणसी में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया. 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए . इससे एक सशक्त राष्ट्र का भी निर्माण होता है और मतदाताओं के अंदर एक देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी बोध होता है.

कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति में संयमित भाषा का प्रयोग होना चाहिए हमको अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान हमेशा रखना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post