बीएचयू के डॉक्टर ओमशंकर का आमरण अनशन जारी, उनके अनशन के समर्थन में हुए कई कार्यक्रम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हृदय रोग  विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर ओम शंकर का आमरण अनशन निरंतर चल रहा है लेकिन बीएचयू के वाइस चांसलर की कार्य प्रणाली पर सवाल उठा रहे डॉक्टर ओम शंकर ।  डॉक्टर ओम शंकर ने बताया की 13/5/2024 को प्रधानमंत्री वॉइस चांसलर से मुलाकात करके चले गए। जब लड़ाई गरीबों की है तो दोनो पक्षों को सुनना चाहिए।

वही आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टर ओम शंकर के समर्थन में थाली पीटकर मां गंगा के पुत्र को जगाने का प्रयास किया गया। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि हृदय रोग विभागाअध्यक्ष डॉ ओम शंकर स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार और बेड बढ़ाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

जो आम जनहित का मुद्दा है जो आम जनमानस की जान बचाने की लड़ाई है इस पर पिछले 11 दिनों से कुलपति भी चुप्पी साधे पड़े हैं देश के प्रधानमंत्री अपना रोड शो करते हैं वही काशी हिंदू विश्वविद्यालय से वही बगल में डॉक्टर भूख हड़ताल पर बैठे हैं 11 दिन बीत गए आज फिर सत्ता पक्ष के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बनारस में रुके हैं, लेकिन कोई डॉक्टर ओम शंकर के पास नहीं पहुंचा इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गंगा जी में अर्धनग्न होकर थाली घंटा बजाकर गंगा पुत्र जो की कुंभकरण की नींद सोए पड़े हैं उन्हें जगाने का प्रयास किया रामनगर के नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। 

इसी कड़ी मे डॉ ओम शंकर के आमरण अनशन को लेकर हस्ताक्षर अभियान चला छात्रों ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर डॉ ओम शंकर हित के लिए कुछ भी सोच नहीं रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के और काशी हिंदू विश्वविद्यालय काशी विद्यापीठ के छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर पर डॉक्टर ओम शंकर के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया हस्ताक्षर करके दी और लोगों ने कहा कि इस विषय पर जल्द से जल्द सुनवाई किया जाए क्योंकि डॉक्टर ओम शंकर अपने लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post