काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विद्यार्थी समूह द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर महाराणा महोत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसका पोस्टर विमोचन विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप जी की जयंती के निमित्त 9 मई को होना है जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान के नामचीन छात्र नेता व विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में होना है।आयोजनकर्ता सत्यनारायण रघुवंशी ने बताया कि महाराणा प्रताप जी के इतिहास के चर्चा के साथ साथ अन्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति उक्त कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से सत्यनारायण रघुवंशी,सौरभ राय , साक्षी सिंह, अनिका आदि छात्र उपस्थित रहे।