सिगरा थाना के पिशाचमोचन कुंड में शुक्रवार की सुबह युवक की लाश उतराई मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी रही।
इलाके के लोग शुक्रवार की सुबह तालाब की ओर गए तो शव उतराया दिखा। सूचना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। वहीं आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन कोई पहचान नहीं सका। मृतक की आयु 20-22 साल बताई जा रही।