वाराणसी के चितईपुर थाना अंतर्गत आने वाले आदित्य नगर पोखरा के पीछे एक भट्ठा रहा जो इस समय गंदे पानी का पोखरा है जिसमें एक 5-6 दिन पुरानी लगभग लगभग 30 से 32 वर्षी युवक का शव मिला है जिसका हाथ और पैर बंधा हुआ है और गर्दन पर कट के निशान भी पड़े हैं।
वही छेत्रीय नागरिकों से बात करने पर उन्होंने बताया कि हम लोगों को भी अभी 2 घंटे पहले मालूम हुआ है हम सारे लोग शव की शिनाख्त करने यहां आए थे परंतु शव इतनी बुरी अवस्था में है कि शव को पहचानना मुश्किल हो रहा है यहां प्रशासन के भी लोग आ गए हैं जो शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
Tags
Trending