आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान में लगी आग, हजारों का हुआ नुकसान

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब मिठाई की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा कि इलाके के मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिलोचन मिष्ठान में देर रात गैस रिसाव से आग लग गई। 

आग लगते ही दुकान के सभी कर्मचारी बाहर भाग खड़े हुए। जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

आधे घंटे में फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग गैस रिसाव के कारण लगी है। आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के टीम द्वारा इसकी जांच की जाएगी।

हजारों की मिठाई का हुआ नुकसान

दुकान मच्छोदरी निवासी प्यारे साव की थी। उन्होंने बताया कि रात के वक्त दुकान के बाहर लगे गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। आग देखते ही देखते धधकने लगी। इस दौरान दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारी बाहर भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि पहले हम लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग काफी विकराल रूप ले चुका था। जिससे हम भी बाहर निकल कर भाग आए। उन्होंने बताया आग लगने के कारण हजारों रुपए की मिठाई, समोसा, नमकीन सहित अन्य सामान जलकर खराब हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post