प्रधानमंत्री के खिलाफ नामांकन करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन हुआ खारिज, आठ उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत

वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करने वाले 41 उम्मीदवारों में से 33 का नामांकन रद्द हो गया। अब चुनावी मैदान में महज 8 उम्मीदवार बचे हैं। अभी नाम वापस लिए जाने का समय बचा हुआ है। नाम वापसी की समय सीमा बीतने के बाद आखिरी तौर पर चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे। वाराणसी सीट पर नामांकन दाखिल करने वालों में राजस्थान से आए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला भी रहे। प्रधानमंत्री की आवास की नकल पर चर्चा में आए श्याम रंगीला ने भी नामांकन किया था लेकिन उनका नामांकन खारिज कर दिया गया।  

कॉमेडियन श्याम रंगीला समेत 33 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज कर दिया गया है भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 8 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में बच गए हैं। कॉमेडियन श्याम रंगीला नामांकन पत्र खारिज होने के बाद काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से शपथ नहीं लेने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन के समय जानबूझकर मुझे शपथ नहीं दिलाई गई।श्याम रंगीला ने कहा कि मुझे शपथ के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अव्यवस्थाओं को दिखाना ही हमारा लक्ष्य था। लेकिन मैं हार नही मानूँगा । श्याम रंगीला ने अपने समर्थकों का आभार जता।‌या।


Post a Comment

Previous Post Next Post