एनसीसी बीएचयू द्वारा अपना घर आश्रम में दी गयी भोजन सामग्री व दवाइयां

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय 'अ' बी०एच०यू० वाराणसी के तत्वाधान में 89 उ०प्र० एनसीसी, वाराणसी द्वारा मानव सेवा के लिए अपना घर आश्रम में भोजन सामाग्री एवं दवाईयों का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय 'अ' वाराणसी के अधिकारी एवं 89 उ०प्र० बटालिन के समादेश अधिकारी कर्नल पी के सिंह, सूबेदार विनोद सिंह, सीएचएम आबू तालीब एवं हवलदार विवेक मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post