केयर एंड करियर स्कूल की मिसिर पोखरा शाखा में समर कैंप चल रहा है इस दौरान शुक्रवार को येलो डे मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राएं अलग-अलग कैरेक्टर में नजर आए और मौज मस्ती के साथ ही येलो कलर की उपयोगिया को भी समझा।
इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे बनाना मैंगो सनफ्लावर, सन इत्यादि के कैरेक्टर में शामिल हुए। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को रुचिकर तरीके से विभिन्न जानकारियां प्रदान की। और गर्मी में बच्चों ने ठंडे पर पदार्थ का भी लुफ्त उठाया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।