लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नामांकन किया। उन्होंने सोमवार को दो सेटों में पर्चा भरा। अफजाल अंसारी से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नुसरत ने ये नामांकन डमी कैंडिडेट यानी सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी के रूप में किया।
नामांकन के बाद अफजाल अंसारी ने बताया कि उन्होंने दो सेट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार विकल्प प्रत्याशी के रूप में बेटी नुसरत अंसारी ने नामांकन दाखिल किया है। वही इस दौरान उमर अंसारी भी नामांकन कराने पहुंचे थे। इनके साथ सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, ओम प्रकाश सिंह रहे मौजूद।
Tags
Trending