खोरधा ,उड़ीसा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को किया संबोधित

खोरधा, ओडिशा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जब डबल इंजन की सरकार होती है तो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कितना लाभ मिलता है।

आज इसका लाभ उत्तर प्रदेश जैसे राज्य ले रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से पीएम मोदी मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं और अगले 5 वर्षों तक करवाएंगे लेकिन ओडिशा में, यहां की सरकार नौकरशाहों से ऐसे घिरी हुई है कि वे मुफ्त राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाने का काम करती है... नवीन पटनायक की सरकार यहां पर 'आयुष्मान' योजना लागू नहीं होने देना चाहती है। हर घर में शौचालय का निर्माण, उज्जवला का कनेक्शन। पीएम मोदी ने 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ इन योजनाओं को लागू करने का काम किया है।"

Post a Comment

Previous Post Next Post