संयुक्त ट्रेड यूनियन आयोजन समिति द्वारा मई दिवस कार्यक्रम सीटू कार्यालय दशाश्वमेध वाराणसी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शिवनाथ यादव, अजय मुखर्जी एवं प्रदीप शर्मा के अध्यक्ष मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओ ने आज के परिस्थितियों में मई दिवस के महत्व के बारे बताया। आज पूंजी पति वर्ग के सरकारों ने काम का घंटा बारह कर दिये है जब कि आठ घंटे काम के अधिकार के लिए मजदूरों ने अपनी शहादत अमेरिका के शिकागो शहर में दिया था।
आज स्थाई काम के जगह संविदा हर जगह किया जा रहा है। लोकतंत्र तथा संविधान खतरे में है। सभी लोगों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता लोकतंत्र सेनानी विजय नारायण,केन्द्रीय कर्मचारी नेता सुभाष शाह, पी के दत्ता आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में मई दिवस के जलूस निकालने तथा सार्वजनिक आयोजन करने की अनुमति न देने के लिए शासन प्रशासन की निन्दा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीटू के जिला मंत्री देवाशीष ने किया।