जालपा देवी स्थित श्री योग एवं ध्यान केंद्र का भव्य उद्घाटन ज्वेलरी डिजाइनर मिनाक्षी केशरी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मयुर मार्ट के अधिष्ठाता एवं योगाचार्य ने सभी योग ट्रेनर योगी आनन्द चक्रवाल बीएचयू, प्रियम द्विवेदी बीएचयू, प्रीति द्विवेदी (BHU), तथा आये हुए सभी प्रशिक्षुओं का अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया।अनिल कुमार केशरी ने जानकारी दी कि आज के युग में अधिकतर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं।
जिसका मुख्य कारण चित्त की वृत्तियाँ ही हैं। योग, अभ्यास और ध्यान के माध्यम से पर्याप्त हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।यह योग शिविर 2 मई से 10 मई तक अनवरत चलता रहेगा।
Tags
Trending