हौज कटोरा स्थित शीतला माता का भव्य वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया इस अवसर पर हवन यज्ञ के बाद माता की जय जय कार के उद्घोष के बीच यात्रा निकाला गया।
जिसमें भक्त हाथो में लाल झंडा लिए डमरू शंख की धुन पर बास फाटक के गलियों में घूम कर माता की जय जय कार लगा कर सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर माता की अलौकिक झाकी सजा कर माता की भव्य आरती उतारी गई भक्तो में प्रसाद का वितरण किया गया ।
Tags
Trending