जल पुलिस ने गंगा में रात में नौका संचालन की टाइमिंग में बदलाव किया है। अब रात साढ़े आठ बजे के बाद गंगा में नावें नहीं चलेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर जल पुलिस ने रात में नौका संचालन पर रोक लगा दी है। हालांकि नावों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए आधे घंटे की छूट दी गई है।
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि रात 8.30 बजे के बाद नौका संचालन पर रोक लगाने का फैसला नाविक समाज की सहमति से लिया गया है। रात 9 बजे के बाद नौका संचालन करते हुए पाए जाने पर नाव जब्त कर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले नाविकों के नाव का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। पहले दिन 10 नाविकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन आगे से कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending