लमही सुभाष भवन में 370 के खात्मे से पीओके की वापसी का सफर विषय पर हुई राष्ट्रीय परिचर्चा

विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में 370 के खात्मे से पीओके की वापसी का सफर विषयक राष्ट्रीय परिचर्चा का आयोजन लमही के सुभाष भवन में किया गया। राष्ट्रीय परिचर्चा की मुख्य अतिथि हैदराबाद की सामाजिक कार्यकर्त्ता माधवी लता ने सुभाष मन्दिर में मत्था टेका और सुभाष चन्द्र बोस की आरती और दीपोज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

कश्मीर के सामाजिक कार्यकर्त्ता राजा रईस ने कहा कि 370 के खत्म होने से विकास की बयार बह रही है। केन्द्र का पैसा गांवों तक पहुंच रहा है। विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० राजीव ने कहा कि 370 की समाप्ति ने पीओके की वापसी का रोडमैप तैयार कर दिया है। 

मुख्य अतिथि माधवी लता ने कहा कि मजबूत सरकार ने 370 को खत्म कर दिया। अब वही सरकार पीओके वापस लाकर भारत माँ को ताज पहनाएगी। संचालन डॉ० अर्चना भारतवंशी ने किया। इस अवसर पर गुलाब श्रीवास्तव, डॉ० नजमा परवीन, डॉ० मृदुला जायसवाल, आभा भारतवंशी, अंकित सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post