चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण हुए शुरू, श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए आसानी से कर सकेंगे पंजीकरण

गंगोत्री-केदारनाथ चारधाम यात्रा के लिए बुधवार से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। जो श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। उन्हें ऑफलाइन पंजीकरण का लाभ मिलेगा। हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण कराए जाएंगे। ऑफलाइन पंजीकरण केंद्रों में श्रद्धालुओं को दिक्कत पेश न आए, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। 

इन दावों की हकीकत बुधवार को धरातल पर नजर आएगी। हरिद्वार स्थित जिला पर्यटन कार्यालय में तीन पंजीकरण काउंटर तैयार किए गए हैं। पंजीकरण स्थलों पर श्रद्धालुओं को पीने के पानी और शौचालय की दिक्कत न आए, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए तीन क्योस्क भी लगाए गए हैं। तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारी कर ली गई है। ऋषिकेश में सुबह पांच बजे से ऑफलाइन पंजीकरण :ऋषिकेश, संवाददाता। चारधाम यात्रा के लिए बुधवार सुबह पांच से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। एक दिन में एक धाम के लिए सिर्फ एक हजार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण हो सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post