मास शिवरात्रि के उपलक्ष्य में विश्वनाथ धाम में शिवार्चनम की श्रृंखला में भजन संध्या हुई आयोजित

प्रत्येक माह मे मासशिवरात्रि उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा कॉरिडोर प्रांगण में स्थित मंदिर चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवार्चनम की श्रृंखला में भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया। भव्य शिवार्चनम आयोजन का प्रारंभ संत राधा मनोहर दास, तेलंगाना आंध्र प्रदेश द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया l भजन संध्या में कौशल राज शर्मा, मंडलायुक्त, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सम्मानित सदस्य पण्डित प्रसाद दीक्षित एवं उपस्थित अन्य अनेक गणमान्य विशिष्ट जन के साथ ही बड़ी संख्या में श्री काशी विश्वनाथ महादेव के श्रद्धालुओं ने भाव विभोर हो कर अति उत्साह से आध्यात्मिक संगीत का आनंद उठाया। भजन संध्या में एक प्रस्तुति गायिका दिव्यांशी द्विवेदी (दिव्या दुबे) , रमाश्रेय , विशाल,विनय तथा दूसरी प्रस्तुति कलाकार व गायिका पूजा राय, तन्नु, सुर्यांश करण मिश्र, ओम सहाय सारंगी के समूह की रही। 

भजन संध्या कार्यक्रम का कुशल संचालन आकाशवाणी वाराणसी से पधारी श्वेता सिंह द्वारा किया गया I दोनों संगीत दलों ने अद्भुत भक्ति का विहंगम दृश्य सजीव करने में बढ़ चढ़ कर प्रस्तुति दी। गत दिवस प्रदोष पर्व संपन्न "श्री नंदीश्वर उत्सव" के उल्लासपूर्ण उत्सव के पश्चात यह प्रथम मास शिवरात्रि का आयोजन था। श्रद्धालुओं का उत्साह एवं प्रस्तुतियों की भव्यता अद्वितीय, अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय रही। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने आज विशेष आमंत्रण द्वारा दिन में धाम की विशिष्ट सज्जा के फोटो एवं वीडियो मीडिया तथा सोशल मीडिया में निर्गत करते हुए शिवभक्तों से कार्यक्रम में सहभागिता का आह्वान किया था। शिवभक्तों ने न्यास के आह्वान पर अत्यंत उत्साहजनक प्रतिक्रिया देते हुए भारी संख्या में उपस्थित दर्ज की। मंडलायुक्त वाराणसी, न्यास के सम्मानित सदस्यों एवं अन्य अनेक विशिष्ट विद्वानों की उपस्थिति में कार्यक्रम की गरिमा में और भी अभिवृद्धि कर आयोजन को दिव्य बना दिया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर ऐसे ही भव्य, दिव्य एवं पवित्र सनातन आयोजन धाम परिसर में आयोजित कर सनातन परंपरा को अक्षुण्ण उल्लास से परिपूर्ण करने को प्रतिबद्ध है। न्यास समस्त सनातन मतावलंबी सहभागियों को इन नवाचारों में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post