अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, ट्रांसफार्मर मे लगी आग, जाने आज 8 घंटे किस क्षेत्र मे बाधित होगी विद्युत आपूर्ति

वाराणसी जनपद में शहर से लेकर देहात तक अघोषित बिजली कटौती से लोग काफी परेशान हैं। वहीं बिजली विभाग को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के करने‌ के लिए करोड़ों रूपए का बजट मिला था। 

जिसमें 80 प्रतिशत काम पूरा भी हो गया है। लेकिन समस्या वहीं बनी हुई है। बनारस के दर्जनों ऐसे इलाके हैं जहां पर बिजली 7 से 8 घंटे कट रही है। तो वहीं घोषित बिजली कटौती भी हो रही है गर्मी के समय में बिजली आपूर्ति न होने से लोगों में नाराजगी भी है।

जंगमबाड़ी में ट्रांसफार्मर में लगी आग, बत्ती गुल

वाराणसी के जंगमवाड़ी में लगे ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। इसके चलते एक घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद बिजली विभाग ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। लगभग एक से डेढ़ घंटे बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में यह दूसरी बार है जब ट्रांसफार्मर में आग लगी है। उनका कहना है कि हमने बिजली विभाग को कई बार पत्र भी लिखा है लेकिन खाना पूर्ति के लिए मरम्मत कर दी जाती है।

12 घंटे से ट्रांसफार्मर की मरम्मत में लगी है बिजली विभाग की टीम

कल करीब रात 8:00 बजे सिगरा थाना के माधोपुर इलाके में ट्रांसफार्मर खराब हो गया क्षेत्रीय लोगों द्वारा तुरंत बिजली विभाग की टीम को सूचना दी गई करीब रात 2:00 बजे नए ट्रांसफार्मर को लाया गया, परंतु वह ट्रांसफार्मर भी जल गया, जिसके बाद खबर लिखे जाने तक बिजली इस क्षेत्र में नहीं आई है। यह मामला केवल सिगरा का नहीं बल्कि पूरे शहर का है । जिससे भीषण गर्मी में लोगों के पास विभाग और सरकार को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

आज 8 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

विद्युत वितरण मंडल प्रथम से संबंधित 33 केवीए डीपीएच मंडुवाडीह उपकेंद्र से आठ आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बिजली बताया कि डीपीएच मंडुवाडीह उपकेंद्र पर वीसीबी पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए सुबह नौ से शाम पांच बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान कैंट, बस स्टैंड, इंग्लिसिया लाइन, विजयनगर, पंचवटी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं, अधिशासी अभियंता इंद्रभान सिंह ने बताया कि सुबह 8 से 9 बजे तक एक घंटे तक वरुणा गार्डेन, सिगरा प्रथम और द्वितीय क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post