बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव, द्वारा एक मतदाता जागरूकता रैली सम्मानित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गयी।
जो विद्यालय से रामनगर चौक होते हुए लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा के पास जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बच्चों ने नारे लगा-लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। विद्यालय की संयोजिका सोनिया मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की।
विद्यालय के शिक्षक पीयूष दूबे व ओ0पी0 तिवारी एवं शिक्षिका श्वेता पाण्डेय एवं अनिता पाण्डेय ने लोगों को अपने सारे कामकाज को छोड़कर सबसे पहले मतदान करने के लिए प्रेरित किया ताकि देश में एक अच्छी सरकार बन सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।