करौंदी स्थित दुर्गा मंदिर में बाबा त्रिलोकेश्वर महादेव का धूमधाम से मनाया गया श्रृंगार महोत्सव

वार्ड नं 39 करौंदी के नासिरपुर गणेशपुरी स्थित दुर्गा मंदिर में बाबा त्रिलोकेश्वर महादेव के वार्षिक श्रृंगार का आयोजन एवं अखंड रामायण के साथ साथ अनेकों कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। 

नासिरपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में हर साल की भांति इस साल भी बाबा त्रिलोकेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर 2 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसी कड़ी में करौंदी वार्ड के पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने बताया कि इस साल बाबा का वार्षिक श्रृंगार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया है।

इस साल मुख्य आकर्षण शिव बारात की झांकी रही इसके अलावा स्टेज पर अनेक रंगा रंग कार्यक्रम हुए जिसमे राधा कृष्ण की लीला और शिव बारात मुख्य आकर्षण रहा। जिसे यहां के स्थानीय निवासी बहुत ही पसंद किए। इसके बाद यहां प्रसाद वितरण के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सुसुवाही के पार्षद सुरेश कुमार पटेल, सुरेंद्र प्रजापति, संतोष श्रीवास्तव, दिवाकर राय, अनिल सिंह, विकास दुबे आदि लोग उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


Post a Comment

Previous Post Next Post