नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर में "एक्सप्रेशन 2024" के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय (क्षेत्रिय सचिव मध्यमिक शिक्षा बोर्ड, वाराणसी), विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच संचालन का कार्य अध्यापिका निशिका पाठक द्वारा किया गया। सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया गया।
इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने स्वागत संबोधन के द्वारा मुख्य अतिथि, प्रबंधक, उपाध्यक्ष, अभिभावकों का विद्यालय परिवार की तरफ से सदस्यों का स्वागत किया। तत्पश्चात कविश तृषा एवं समूह द्वारा सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही बच्चो ने विविध कार्य क्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम से अभिभूत मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार राय ने अपने भाषण से बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा की एवं उनको अपनी शुभकामनाएं दी। धन्यवाद ज्ञापन के साथ ए. के. वर्मा द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।