कोविशील्ड वैक्सीन के किसी भी संभावित दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका की गई दाखिल

कोविशील्ड वैक्सीन के किसी भी संभावित दुष्प्रभाव का पता लगाने के लिए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। अधिवक्ता विशाल तिवारी ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दाखिल की है। 

आपको बता दें कि यूके हाईकोर्ट में मुकदमे का सामना कर रही कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया कि उसका टीका 'बहुत दुर्लभ' मामलों में रक्त के थक्के व प्लेटलेट्स की कमी का कारण बन सकता है। ऐसे में जनहित याचिका में ये मांग कि गई है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को टीके से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का आदेश दे। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने ये दवा बनायी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post