काशी विश्वनाथ सीरियल को दूरदर्शन पर प्रसारित कराने के लिए निर्माता ने प्रधानमंत्री से अपिल करते हुए लिखा पत्र

कमला श्री फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रहे सीरियल काशी विश्वनाथ के निर्माता वाराणसी निवासी दिलीप सोनकर ने मां गंगा के तट अस्सी घाट से वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है। 

पत्र के माध्यम से उन्होंने काशी पर आधारित सीरियल काशी विश्वनाथ को पूरे देश में प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन पर प्रसारित करने की अनुमति दिलाने की मांग की है। दिलीप सोनकर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का सुंदरीकरण करके पूरे देश को एक संदेश दिया उसी से प्रभावित होकर काशी विश्वनाथ सीरियल का निर्माण कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि वह पूरे देश में दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित हो। इसको लेकर वह केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले हैं लेकिन अभी दूरदर्शन पर सीरियल दिखाने की अनुमति नहीं मिल पाई है इसलिए हम अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वह हमें दूरदर्शन पर सीरियल दिखाने की अनुमति प्रदान करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post