स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में इंद्रधनुषी समर कैंप का हुआ समापन, मौज-मस्ती के साथ बच्चों ने सीखे कई हुनर

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल जगतगंज शाखा में इंद्रधनुषी समर कैंप का आयोजन 13 मई से 18 मई तक किया गया । गर्मी की छुट्टियों में बच्चो की नियमित दिन चर्या बनी रहे इसके लिए इस आयोजन में बच्चो के शारीरिक रचनात्मक और बौद्धिक विकास को ध्यान दिया गया। 


पहले सुबह बच्चों के बीच योग व व्यायाम कराए गए इसके बाद स्केटिंग,गीत,संगीत,नृत्य, कुकिंग, मेहंदी, हस्तकला ,सिलाई कढ़ाई, स्पोकन इंग्लिश, इन डोर गेम्स समेत अन्य गतिविधियों की बारीकियां की जानकारी दी गई । नौनिहालों द्वारा भी इस समर कैंप में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर बच्चो ने वेजिटेबल पेंटिंग किया पूल पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने फलों के जूस फ्रूटी तथा मौसमी फलों का लुफ्त उठाया।

उक्त कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाश ध्यानानंद के द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना अग्रवाल द्वारा बच्चो को हर मौसम का महत्व बताते हुए बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया ।

कार्यक्रम के समापन दिवस पर बच्चो द्वारा सीखे गए विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन बड़ी ही उत्साह के साथ प्रस्तुत किया गया साथ ही मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सिंह ने किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post