पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हरिश्चंद्र महाविद्यालय में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चंद्रमोहन उपाध्याय जिला न्यायाधीश मुजफर नगर के रहे। उन्होंने छात्रों को सम्मानित किया।
डॉ अमित जायसवाल ने कहा की यह पुरातन छात्र समागम है इस महाविद्यालय से जितने पुराने छात्र पढ़ें है हम लोगों की कोशिश रहती है कि छात्रों को बुलाकर और उनसे अपना संपर्क स्थापित किया जाए इस महाविद्यालय के बारे में बाहर लोगों की क्या राय है वो ज्यादा अच्छी तरह से बता पाते हैं साथ ही साथ यूजीसी की अपनी गाइडलाइन है कि छात्र को अच्छे अंक लेने हैं तो पुराने छात्र का समागम करना अनिवार्य है।
आगे कहा कि कोई 25 साल पुराने छात्र आया है और कोई 35 साल पुराना छात्र आया है जो अभी मुख्य अतिथि बनकर आए हैं वह यहां पर 87 से लेकर 90 तक पढ़े हैं इस तरह पुराने से पुराने छात्र से हमारा संपर्क हो पाता है हम उन्हें बुलाते हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो, रजनीश कुंवर ,चंद्र मोहन उपाध्याय,अमित कुमार जायसवाल प्रो.रिचा सिंह ने संचालन किया लगभग 50 छात्रों को सम्मानित किया गया पुराने छात्रों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।