जिला जज की कोर्ट में श्रृंगार गौरी तथा ज्ञानवापी से संबद्ध अन्य मुकदमों की सुनवाई हुई।न्यायालय से दक्षिणी-तहखाने में चल रही पूजा वाले तलगृह के जर्जर छत व बीम के मरम्मत की अनुमति पर बहस हुई।
उक्त मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से न्यायालय के माध्यम से अनुरोध किया गया है। ताकि तलगृह-तहखाने में किसी प्रकार की भविष्य में दुर्घटना न हो। एएसआई सर्वे पर भी सुनवाई हुई। वही अगली सुनवाई 29-5-24 को होगी। हिंदू पक्ष की वादिनी सीता साहू ने बताया कि क्योंकि जज नए हैं तो सभी फाइलों को खोला गया है बहुत सी फाइलों को क्लब किया गया है जितने भी अधिवक्ता गण है उन्होंने अपनी अपनी बातों को रखा है।