समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा। पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के बाद जनवादी पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दिया । वाराणसी केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने ऐलान किया।
सपा की पुरानी सहयोगी जनवादी पार्टी ने उसका साथ छोड़ दिया है। जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान ने भाजपा को समर्थन का ऐलान किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के समक्ष मंगलवार को भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय में संजय चौहान ने भाजपा को समर्थन के साथ ही अपने घोषित प्रत्याशियों की उम्मीदवारी वापस लेने की भी घोषणा कर दी।
Tags
Trending