कोर्स पूरा न होने और दबाव बनाकर सेमेस्टर परिक्षा लेने का आरोप लगाते हुए बीएचयू वाणिज्य संकाय के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित वाणिज्य संकाय के सामने छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने अपने ही विभाग के डीन और अन्य प्रोफेसर पर कोर्स कंप्लीट नहीं होने का आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार हम लोगों की सेमेस्टर परीक्षा 6 माह में लेना है परंतु हम लोगों के फैकल्टी के डीन और प्रोफेसर दो माह में सेमेस्टर परीक्षा ले रहे हैं। 

छात्रों का कहना था कि हम लोग की विश्वविद्यालय में अभी विभिन्न एक्टिविटी चल रही थी। जिसके कारण हम लोगों का कोर्स अभी कंप्लीट नहीं हो पाया है। छात्रों ने प्रोफेसर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हम छात्रों के ऊपर सेमेस्टर परीक्षा देने का दबाव बनाया जा रहा है। उन लोगों का कहना है कि अगर हम लोग परीक्षा नहीं दिए तो हम लोगों को फेल कर दिया जाएगा। वहीं छात्रों का कहना है कि जब हम लोगों ने इस विषय पर बात किया तो उन्होंने हम लोगों को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी शिकायत दर्ज करने की बात कही। 

वहीं छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हम लोग कक्षा मे उपस्थित नहीं होते हैं तो हम लोगों का अटेंडेंस सार्ट करके परीक्षा नहीं देने दिया जाता है परंतु हम लोगों के फैकल्टी के प्रोफेसर एक-एक महीने गायब रहते हैं और हम लोगों का कोर्स भी कंप्लीट नहीं होता है परंतु उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं होती। वहीं छात्रों का कहना है कि अगर हम लोगों के ऊपर दबाव बनाकर परीक्षा देने के लिए बाध्य किया गया तो हम सभी छात्र आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हम लोगों से अभी तक कोई भी प्रोफेसर मिलने नहीं पहुंचे हैं जब तक हम लोगों के समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में वाणिज्य संकाय के छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post