ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अजय राय के काफिले के वाहनों की हुई जांच, मजिस्ट्रेट से हुई नोकझोंक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी से इंडिया गठनबंधन के प्रत्याशी अजय राय के काफिले के वाहनों की जांच लोहता के सिकटहवां बाबा मंदिर के पास की गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट अरविंद रंजन से नोकझोंक भी हुई। लेकिन मजिस्ट्रेट वाहनों की जांच पर अड़े रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उत्पीड़न का आरोप लगाया। 

अजय राय चुनाव प्रचार कर शहर की ओर लैट रहे थे। उसी दौरान सिकटहवा बाबा मंदिर के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस ने वाहन रोक लिया। उन्होंने अपना परिचय दिया, लेकिन मजिस्ट्रेट वाहनों की चेकिंग पर अड़ गए। इसको लेकर नोकझोंक भी हुई। जांच के बाद वाहन छोड़ दिए गए। मजिस्ट्रेट ने बताया कि वाहनों से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है। चेकिंग की वीडियोग्राफी कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post