बीते दिनों हुई लूट की घटना में लिप्त तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कार चालक ही निकला घटना का मास्टरमाइंड

थाना चौबेपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पनिहरी में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण हुआ, थाना चौबेपुर व एस०ओ० जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हुए । सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना चौबेपुर व एस०ओ०जी० की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण को रिंग रोड थाना चौबेपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से से लूट का 2 लाख 500 रूपये नकद, एक अदद तमंचा व 02 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो बरामद किया गया। 

उक्त गिरफ्तारी/बरादमगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।बता दे कि बीते 08 मई को अजय श्रीवास्तव द्वारा थाना चौबेपुर में लिखित सूचना दी गयी कि वह कार से सैदपुर, गाजीपुर से तगादा करके वापस लौट रहा था, उक्त कार को यशवंत सिह चला रहे थे, समय करीब 07.55 बजे शाम ग्राम पनिहरी थाना चौबेपुर के सामने पहुंचे थे कि पीछे से काले रंग की बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने ओवरटेक कर मेरी कार में टक्कर मार दिया तथा उसमें बैठे व्यक्तियों ने रूपयों से भरा बैग छीन कर वाराणसी के तरफ भाग गये। इस सूचना पर थाना चौबेपुर वाराणसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि अजय कुमार श्रीवास्तव की कार का चालक यशवंत सिंह द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनायी गयी थी तथा सैदपुर गाजीपुर से कैथी टोल प्लाजा तक लोकेशन दिया गया था। टोल प्लाजा पर अभियुक्तगणो द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी से कार को ओवरटेक कर आगे कर लिया गया तथा पनिहरी गांव के सामने हाइवे पर ही पुनः अपनी स्कॉर्पियों से वादी मुकदमा की कार को टक्कर मारकर रोक लिया गया तथा रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post