व्यापारी महाकुंभ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ल का प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए व्यापारी नेताओं और व्यापारियों ने स्वागत किया। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा और सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, मतदान हमारा अधिकार है। संगठन मतदान को लेकर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चला रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी को देश का सर्वाधिक मतदान वाला क्षेत्र बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अनूप शुक्ला ने व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन, जीएसटी में विसंगतियों को दूर करने, ई-कॉमर्स समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बदरुद्दीन अहमद, मनीषा जैन, आनंद पांडेय और राजेश केशरी ने विचार व्यक्त किए।
Tags
Trending