फरीदाबाद सेक्टर 10 की रहने वाली निर्मल कत्याल (62) अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी दर्शन पूजन करने आई थी। बुधवार को संकटमोचन मन्दिर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचीं। दर्शन पूजन करने के बाद मन्दिर से निकलते समय व अपने परिजनों से अलग हो गई जिसके बाद अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। महिला के पति की शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी। लंका थाना पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद से कुछ लोग वाराणसी घूमने आए थे बुधवार की सुबह निर्मल कत्याल संकट मोचन दर्शन करने पहुंची थी । इसके बाद वह अपने परिजनों से अलग हो गई।
जब वह काफी देर बाद महिला नहीं मिली , तो महिला के पति और परिजन उसे आस-पास और रिश्तेदारों में खोजा। इसके बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला, तो उसके पति ने लंका थाने और पुलिस चौकी संकट मोचन में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर खोज शुरू कर दी।