बनारस रेल इंजन कारखाना में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सचिव श्रीमती श्वेता सिंह के नेतृत्व में मई दिवस के अवसर पर बरेका में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिनकी बरेका में 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण हो गया है या जिनकी सेवानिवृत्ति समीप हो, ऐसे कुल 27 कर्मचारियों को संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती नीलम गुप्ता के साथ ही अन्य सदस्याओं ने उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संगठन की सदस्याओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की कोषाध्यक्षा श्रीमती अनुप्रिया सिंह के साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्याएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन संगठन की सचिव श्रीमती श्वेता सिंह ने किया।
Tags
Trending