मोबाइल लूट कर भागने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वहीं एक अभियुक्त मौके से हुआ फरार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.05.2024 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आवेदक की मोबाइल रेडमी 8 प्रो रंग काला को लूट कर भाग रहे।

अभियुक्तगण अनमोल सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह, नि0 मधुपुर गुतवन, थाना नेवाढिया जिला जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष व धीरज पटेल पुत्र उमाशंकर पटेल, नि0 मधुपुर गुतवन, थाना नेवाढिया जिला जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को जनसहयोग से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 111/2024 धारा- 392,411 भादवि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*घटना का विवरणः-*  दिनांक 08.05.2024 रात्रि लगभग 20.00 बजे वादी मुकदमा धीरज कुमार खालिसपुर स्थित बेल्डिंग की दुकान से काम करके वापस अपने घर जा रहा थे कि SBI बैंक खालिसपुर से लगभग 100 मीटर पूरब पहुंचा ही था कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक हिरो मोटर साइकिल जिसका रजि0 नं0 UP62CC8609 पर सवार तीन व्यक्ति उनके हाथ को मरोड़कर मोबाइल रेडमी मोबाइल लूट कर भागने लगे। 

वादी मुकदमा धीरज कुमार के चीखने चिल्लाने पर भागते हुए तीन लुटेरो में से दो लुटेरो को स्थानीय लोगो की मदद से पकड कर पुलिस हिरासत मे लिया गया। एक व्यक्ति मौके से भाग गया। 

*पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग शौक बस मोबाइल छीन कर उसे कम दाम में बेच कर अपना शौक पूरा करते थे, आज भी खासिलपुर में इसी तरह मोबाइल छीनकर भाग रहे थे कि लोगो द्वारा हमे पकड लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post