दिव्यांगजनो ने विभिन्न स्लोगन के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

किरण सोसाईटी एवं जिलां दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी सयुक्त रूप से मालवीय जी की प्रतिमा, लंका बी एच यू से अस्सी घाट तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांगजन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे दिव्यंगजन स्लोगन व बैनर लिए मोटराईज ट्राईसाकिल, ट्राईसाकिल, व्हीलचेयर के साथ रैली निकाल कर जन मानस को अधिक से अधिक मतदान करने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  शशीकान्त मिश्रा थानाध्यक्ष थाना लंका, रहे। 

मुख्य अतिथि शशीकान्त मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झण्डी दिखाकर अभियान की शुभारम्भ की और अपने वक्तव्य में सभी दिव्यांग साथीयों व आयोजको का उत्साहवर्धन व आभार व्यक्त किया तथा जनमानस से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

संस्था के राजेन्द्र नाथ राय विभागाध्यक्ष सामाजिक समन्वय विभाग के कुशल निर्देशन व नारायण सिंह के कोआरडीनेशन व मनोज व संदीप यादव के सहयोग के साथ स्वीप आईकान सन्नी कुमार कनौजिया, राकेश, राजा, आशिष, अनिल व पूनम के साथ 45 दिव्यांग साथीयों ने मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post