रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने पर आये दिन हो रहे हादसे, इन पर रोक के लिए नहीं हो रही कोई कार्रवाई

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने से दर्जनों हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं हो रहा है। पुलिस वाहनों की चेकिंग में कागजात तो मांगती है लेकिन शहर के कई इलाकों पर गलत दिशा में वाहन चला रहे लोगों पर कार्रवाई नहीं करती।  ऐसा ही मामला आज शाम 5:30 बजे वरुणा पुल पर देखने को मिला तेज रफ्तार गाड़ी जिसका नंबर CG10BM3200 रॉन्ग साइड से कचहरी की तरफ जा रही थी। बता दें कि वरुणा पुल शहर का सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला पुल है खबर लिखे जाने तक गाड़ी तथा गाड़ी के मालिक पर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है । 

अंधरा पुल, शिवपुर, कचहरी,  टेंगरा मोड़ , चितईपुर तथा कैंटोनमेंट  पर आए दिन हादसों में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। इनमें अक्सर घटनाएं गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से होती हैं लेकिन इन पर नकेल नहीं कसी जा रही है। पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर बाइक सवारों से हेलमेट और कागजात कार सवारों से कागजात और लाइसेंस तो देखते हैं जबकि हादसों का सबब बन रहे गलत दिशा की ड्राइविंग पर ना ही चालान होता है और ना ही किसी दूसरे प्रकार की कार्रवाई की जाती है। इससे हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post