काशी घुमने आई कर्नाटक की भाजपा महिला नेता की जानलेवा गर्मी से हुई मौत

वाराणसी में गर्मी से कर्नाटक की एक भाजपा महिला नेता की मौत हो गई। 2 दिन पहले वो घूमने के लिए काशी आई थी। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आई रथन्नमा (56) अपने परिवार के साथ जंगमबाड़ी मठ में रूकी थी।

बीती रात में इन्हें उल्टी दस्त की समस्या हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। वहां पर ड्रिप चढ़ाने और दवा देने के बाद थोड़ी देर में महिला नेता ठीक हो गईं। परिजन वापस लेकर मठ में आ गए। कुछ देर बाद फिर से उन्हें पेट दर्द की समस्या उठी और मठ में ही अचानक से उनकी मौत हो गई।

देर रात लोकल नेता को पहुंचा फोन

वाराणसी में भाजपा के एक लोकल नेता ने बताया, देर रात दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष ने उन्हें फोन कर कहा कि बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मठ में मौत हो गई है। उनके परिजनों को किसी तरह की दिक्कत न हो। वाराणसी के लोकल बीजेपी नेताओं ने कहा कि मठ में पहुंचकर वाराणसी पुलिस से डिटेल शेयर कर मृतिका का पोस्ट मार्टम कराया गया। इसके बाद परिजन के साथ शव को फ्लाइट से बेंगलुरु भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post