कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की धन्यवाद और आभार यात्रा के क्रम मे कचहरी पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने अपने समर्थकों के साथ संविधान रक्षा की शपथ ली गयी। वही इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि 18 जून को वो किसानों का सम्मान नहीं, नुकसान करने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाराणसी में 15 किलोमीटर यात्रा निकलने वाली थी, लेकिन रद्द हो गई। अब हम प्रदेश भर में भव्य आभार और धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाजवादी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस चुनाव में खूब काम किया।
जिसका परिणाम यह निकला था की वोटिंग परसेंटेज में प्रधानमंत्री दो से तीन घंटे तक पीछे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाराणसी आ रहे हैं और उनसे यही कहना है कि जमीनी स्तर से सभी पीड़ित किसानों से मुलाकात करें जिन किसानों की जमीन गुजरातियों द्वारा कब्जा की गई है उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।