लोकसभा चुनाव में मेहनत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के पश्चात एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के उपलक्ष्य में पिपलानी कटरा स्थित पैलेस में दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा नीलकंठ तिवारी द्वारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाते हुए जिन कार्यकर्ताओं ने बखूबी मेहनत कर प्रदर्शन किया, ऐसे तमाम सभी कार्यक्रताओं का अभिनंदन किया गया। 

अभिनंदन स्वरूप क्षेत्र के लगभग 2500 से अधिक कार्यकर्ताओं को, अभिनंदन पत्र प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि वाराणसी लोकसभा के निवासियों के लिए गौरव का विषय है कि पूरे देश में लगातार तीन बार हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट देकर चुनाव जिता रहे हैं। उन्होंने काशीवासियों के साथ कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री बनने के पश्चात 18 जून को नरेंद्र मोदी जी काशी आ रहे हैं। लघु भारत कहे जाने वाले काशी में हर वर्ग के लोग रहते हैं, जिस प्रकार से यहां के लोग स्वागत करते हैं, 18 को भी भारी संख्या में ढोल, नगाड़ा, ताशा बाजा के साथ स्वागत करें जो अद्भुत और विलक्षण हो।उक्त अवसर पर विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है कि वह हमारे सांसद हैं।  कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का संचालन महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर ने किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, पूर्व विधायक जगदीश भाई पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र राय, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post