देश में पहली बार राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कोलकाता हाई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है।
दरअसल मामला एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सीवी आनंद बोस पर की गई टिप्पणी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ममता बनर्जी ने एक दिन पहले कहा था कि महिलाओं ने शिकायत की है कि वह राजभवन की गतिविधियों के कारण वहां जाने से डरती हैं। बोस ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे गलत और बदनामी वाली धारणा न बनाएं। सूत्रों के मुताबिक बंगाल के राज्यपाल ने भी इसी तरह की टिप्पणी करने के लिए कुछ टीएमसी नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है।वहीं 2 मई को राजभवन की अस्थाई महिलाकर्मी ने राज्यपाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसकी जांच सरकार ने पुलिस को सौंपी थी। हालांकि राज्यपाल ने पुलिस के राजभवन में प्रवेश पर रोक लगा दी है। राज्यपाल ने याचिका में कहा है कि घटना राजनीति से प्रेरित थी, पुलिस ने महिला को भड़काया और वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया।