पश्चिम बंगाल रेल हादसे में मृतकों को कांग्रेसजनों ने दी श्रद्धांजलि, रेल मंत्री के इस्तीफे की हुई मांग

भारत माता मंदिर परिसर स्थल पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से पश्चिम बंगाल में हुए बेहद दुःखद रेल हादसे में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा की मुझे दुःख और हैरत इस बात की हो रही है कि आखिर देश में हो क्या रहा है ? हर तरफ घोर अराजकता और अकर्मण्यता फैली हुई है । देश में सरकार नाम की कोई चीज रह ही नहीं गई है।  अभी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर पूरा देश उलझा हुआ था, कि तभी देश को एक और दुःखद झटका लगा ट्रेन हादसे का । लगता है जैसे हम हादसे में ही जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इन हादसों का सबसे अधिक प्रभाव हमारे देश की जनता के मनोबल पर पड़ता है । 

अजय राय ने पूछते हुए कहा कि आखिर हम सरकार क्यों चुनते हैं ? क्या हम सरकार का चयन सिर्फ हादसों के लिए करते हैं ? यह कितने शर्म और दुर्भाग्य की बात है कि मौजूदा समय में हमारे देश के राजनेताओं में इतनी शर्म नही बची कि वे खुद अपनी सरकार में हुए हादसों पर अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं स्तीफा दे सकें । एक समय था जब हमारे देश में बड़े बड़े मंत्री और प्रधानमंत्री संदेह कि उंगली उठते ही नैतिकता के आधार पर अपना पद त्याग देते थे । पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी ने रेल मंत्री होते हुए एक ट्रेन दुर्घटना पर बतौर रेल मंत्री होते हुए, खुद ब खुद उन्होंने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग दिया था । एक उस दौर की रजनीति है और एक आज के दौर की रजनीति । दोनो में जमीन आसमान का फर्क है । आज सत्ता पोषित नेता और मंत्री अपनी जन सरोकारिता को सत्ता के मद और अहंकार में बिल्कुल भूल चुके हैं । नीट परीक्षा में खुलेआम धांधली हुई पर हमारे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी भी अपने पद पर आबाद और नाबाद हैं, यह कैसी नैतिकता है ? इसी तरह पश्चिम बंगाल दार्जिलिंग इलाके के फांसीयाडीह इलाके के रंगापानी और निजामगढ़ के बीच जो दुखद ट्रैन हादसा हुआ है, जिसमे ट्रैक पर खड़ी कंचनजंघा ट्रेन को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दिया, जिसमे हमारे देश के अनेकों निरीह नागरिकों की जाने गईं, कई घायल हुए हैं, इस रेल हादसे में कईयों की हालत नाजुक बनी हुई है । 

अजय राय ने घटना पर गहरा दुःख और अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस दुःखद रेल हादसे में शामिल सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना करता हूं । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसके लिए मैं वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी और उनके सिपहसालार मंत्रियों यानी अश्वनी वैष्णव को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार मानता हूं और मैं समूचे इंडिया गठबंधन की तरफ से यह मांग करता हूं कि वे नैतिकता के आधार पर अपनी सरकार की विफलता की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से स्तीफा दें । इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने रेल हादसे में हताहत हुए मृतकों की याद में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post