महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 कार्यक्रम के उपलक्ष में ई शपथ कार्यक्रम और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर एके त्यागी ने बताया कि इस बार राज्यपाल ने इस योग उत्सव को बड़े ही अनूठे तरह से मनाने का प्रयास किया है पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को यह निर्देश दिए गए हैं की सभी लोग ऑनलाइन जाकर योग की शपथ लेंगे और इस कार्यक्रम में सभी विश्वविद्यालयों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है । 

अब तक लगभग 22 लाख लोगों ने शपथ ली है उन्होंने कहा कि अब तक महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 83% लोगों ने शपथ ली है और आगे शत प्रतिशत इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सफल होंगे। 

उन्होंने बताया कि योग के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी कार्यक्रम रखा गया है इसमें बीपी आंखों की जांच सहित तमाम जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि योग दिवस तक निरंतर इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post