प्रचंड गर्मी को देखते हुए बेसिक स्कूलों की बढ़ी छुट्टियां, अब 28 जून से खुलेंगे विद्यालय

बेसिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। अब कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 28 जून को खुलेंगे। पहले विद्यालय 16 जून से खुलने वाले थे। मगर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन ने छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस आशय का निर्देश शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किया।

परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से ग्रीष्मावकाश चल रहा है। स्कूल 15 जून तक बंद हैं। मगर, प्रचंड गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टी बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने मौसम विभाग से मौसम के पूर्वानुमान का डाटा मांगकर आकलन किया। 

इसके बाद शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने छुट्टियां बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया। निर्देश के मुताबिक अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए 24 जून तक अवकाश बढ़ाया गया है। 25 जून से शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, अनुदेशक और शिक्षामित्र सुबह 7:30 से 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post